Weekly Horoscope (30 June to 06 July 2025): साप्ताहिक राशिफल (30 जून – 06 जुलाई 2025): जानिए आपकी राशि के अनुसार सप्ताह का फल

webmorcha.com Weekly Horoscope

Weekly Horoscope (30 June to 06 July 2025): साप्ताहिक राशिफल  30 जून से  06 जुलाई 2025: नौकरी, कारोबार, व्यापार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए  पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।

मेष राशि (Weekly Horoscope)

मेष राशि के लोगों को इस हफ्ता किसी भी कार्य को बहुत सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। करियर अथवा कारोबार में आपकी थोड़ी-सी भी लापरवाही भविष्य में बड़ी दिक्कत का कारण बन सकती है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं, तो आपको अपने सीनियर और जूनियर दोनों से तालमेल बिठाकर चलना चाहिए तथा किसी भी काम को कल पर टालने से बचना चाहिए। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको मेहनत के मुकाबले कम सफलता एवं लाभ मिलने की शिकायत बनी रह सकती है। इस दौरान आपका अधिकांश समय बेवजह के कार्यों में ही बीतेगा। सप्ताह के मध्य में आपको जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय अपने वरिष्ठों और शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय वित्तीय संकटों से घिरा रह सकता है। इस दौरान आपको धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।

पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह हफ्ता मिला-जुला रहेगा। प्रेम संबंध अथवा दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर की अपेक्षाओं और भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें।

उपाय: प्रतिदिन विधि-विधान से हनुमान उपासना करें। मंगलवार के दिन बजरंगबली के मंदिर में भगवा ध्वज चढ़ाएं।

मेष राशि जुलाई 2025 राशिफल

वृषभ राशि (Weekly Horoscope)

वृष राशि के जातक इस हफ्ता अपने करियर और कारोबार की प्रगति को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यह यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली सिद्ध होगी। इस दौरान आप विपरीत लिंग की ओर आकर्षित हो सकते हैं। सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। पहले से चले आ रहे प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में आर्थिक दृष्टि से स्थितियाँ बेहतर रहेंगी। इस दौरान आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है। कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी और मनचाहा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी।

छात्र वर्ग को उनके परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। इस सप्ताह आप अपने विवेक एवं साहस से विरोधियों को परास्त कर पाने में सफल रहेंगे। भूमि-भवन की खरीद-फरोख्त से लाभ होने की संभावना है। घरेलू महिलाओं की ईश्वर में आस्था बढ़ेगी और वे अधिकतर समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में देवदर्शन अथवा तीर्थ यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।

उपाय: प्रतिदिन पूजा में श्रीसूक्त का पाठ करें और जेब में हमेशा सफेद रुमाल रखें।

वृषभ राशि जुलाई 2025 राशिफल

मिथुन राशि (Weekly Horoscope)

मिथुन राशि के जातक अपने जीवन में जिन अवसरों को पाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, इस हफ्ता उन्हें उनकी प्राप्ति हो सकती है। यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह फलदायी सिद्ध हो सकता है। घर और बाहर दोनों ही जगह आपके कामकाज और निर्णयों की सराहना होगी। आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करते हुए उच्च पद एवं मान-सम्मान अर्जित करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध अत्यंत शुभ रहेगा। आपके पराक्रम और लोकप्रियता में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य का समय कुछ अधिक व्यस्तता लिए रह सकता है। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। व्यापारिक लाभ की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध अत्यंत शुभ रहने वाला है। इस दौरान आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। छात्र वर्ग का मन पढ़ाई में लगेगा और अध्ययन में एकाग्रता बनी रहेगी। परीक्षा या प्रतियोगिता में मनचाही सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। इस सप्ताह किसी वरिष्ठ पारिवारिक सदस्य का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति की संभावना भी बन रही है।

उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा करें एवं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क राशि (Weekly Horoscope)

कर्क राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता खर्चीला रहने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर आवश्यकता से अधिक खर्च कर सकते हैं। करियर और कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा, फिर भी किसी भी बड़े निर्णय को जल्दबाज़ी में लेने से बचना चाहिए। व्यवसायिक दृष्टि से लाभ के संकेत हैं, लेकिन अत्यधिक खर्च के चलते वित्तीय संतुलन बिगड़ सकता है। यदि आप विदेश में कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, तो अभी कुछ और समय प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध अनुकूल रहेगा, लेकिन उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएँ आ सकती हैं। इस दौरान कार्यभार बढ़ सकता है। सहकर्मियों से मधुर संबंध बनाए रखें। प्रेम-प्रसंग में धैर्य बनाए रखें और लव पार्टनर की निजता का सम्मान करें, अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर काले तिल मिलाकर दूध चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि (Weekly Horoscope)

सिंह राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता भाग्यशाली रहेगा। आपके सोचे हुए कार्य समय पर और मनचाहे तरीके से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से हो सकती है, जिससे घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है, तो उसमें राहत मिल सकती है। सरकारी या प्रशासनिक मामलों में भी सफलता के संकेत हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। आपके द्वारा किए गए कुछ बड़े प्रयोग सफल हो सकते हैं। सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं, तो सप्ताह का पूर्वार्ध निवेश के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। इस दौरान आपको मनचाहा लाभ मिलेगा। आय के अतिरिक्त स्रोत भी बनेंगे। सप्ताह का उत्तरार्ध कार्यों में सफलता और पारिवारिक सौहार्द लेकर आएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

कन्या राशि (Weekly Horoscope)

कन्या राशि के लोगों को इस हफ्ता किसी भी कार्य में लापरवाही करने से बचना होगा, अन्यथा कार्य विशेष में सफलता की बजाय असफलता और फायदे की जगह बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। कन्या राशि के जातक इस सप्ताह किसी भी काम में शॉर्टकट लेने अथवा नियमों का उल्लंघन करने से बचें। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं तो आँख मूंदकर दूसरों पर विश्वास न करें तथा कागजी काम समय पर निबटाएं। विशेष रूप से सरकारी कार्य को समय पर सही तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में अपनी योजनाओं का खुलासा अथवा सीक्रेट दूसरों के साथ न करें, अन्यथा वे उसका अनुचित लाभ उठा सकते हैं। इस सप्ताह छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। उनमें आलस्य की अधिकता बनी रह सकती है। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंधों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। आपकी एक छोटी सी गलती अथवा गलत व्यवहार के कारण वर्षों से चले आ रहे संबंधों में दरार पड़ सकती है। लव अथवा मैरिड लाइफ को सुखमय बनाए रखने के लिए गलतफहमियों से बचें।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

तुला राशि (Weekly Horoscope)

तुला राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सप्ताह की शुरुआत से ही अपने समय, ऊर्जा और धन आदि का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको पूर्व में किए गए प्रयासों और मेहनत का आंशिक फल प्राप्त हो सकता है। इस दौरान करियर-कारोबार में मंद गति से ही सही, लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। सप्ताह के शुरुआती दिनों में जोखिम भरे निवेश से बचें और इस दौरान धन के लेन-देन में भी खूब सावधानी बरतें। सप्ताह के मध्य में व्यापारिक लाभ के योग बनेंगे। इस दौरान आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय उन छात्रों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है जो उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान उनकी इस मनोकामना को पूर्ण होने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपको अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। इस सप्ताह तुला राशि के जातकों की ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका है। क्रोध से बचें और ऐसी कोई बात किसी को न कहें जिसके लिए बाद में आपको पछतावा करना पड़े।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि (Weekly Horoscope)

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता बीते हफ्ते के मुकाबले थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह आपको दूसरों की बजाय अपनी शक्ति और सामर्थ्य पर भरोसा करके चलना उचित रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कुछ बड़े खर्च आने के कारण आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान सौभाग्य का अपेक्षित साथ न मिलने के कारण चीजें कभी बनती तो कभी अटकती नजर आएंगी। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह असमंजस अथवा जल्दबाजी की स्थिति में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय मध्यम फलदायी है। ऐसे में उन्हें कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहते हुए लोगों के साथ बेवजह उलझने से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके खिलाफ माहौल बनाने के लिए षड्यंत्र रच सकते हैं। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस दौरान सेहत और संबंध दोनों का उचित ख्याल रखें। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में अपने पार्टनर के साथ रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें तथा उसकी भावनाओं की कद्र करें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु राशि (Weekly Horoscope)

धनु राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिश्रित फलदायी है। इस सप्ताह आप अपने करियर और कारोबार में आ रही अड़चनों तथा घर-परिवार के किसी सदस्य विशेष को लेकर चिंतित रह सकते हैं। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह चिंता छोड़ चिंतन करने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। सप्ताह के मध्य दिनों शत्रुओं द्वारा हानि होने की आशंका रहेगी। ऐसे में इस दौरान किसी भी कार्य को सावधानी से करें। इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष प्रभावित हो सकता है। ऐसे में धन का लेनदेन सावधानी से करें और जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी निवेश न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी कार्य विशेष में स्वजनों का सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। यह समय सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। विशेष रूप से पेट संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह किसी से ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। प्रेम प्रसंग में सावधानी से कदम बढ़ाएं।

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि (Weekly Horoscope)

मकर राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिश्रित फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ के कार्यों में ऊर्जा, समय और धन की खपत होने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। घरेलू समस्याओं का असर आपके करियर और कारोबार पर देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाने की आवश्यकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर चलें तथा कनिष्ठ लोगों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। यदि आप चाहते हैं कि आपका मान-सम्मान पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे तो आपको कार्यक्षेत्र में किसी के साथ लूज टॉक करने अथवा अपने प्रेम संबंध का बेवजह प्रदर्शन करने से बचना चाहिए। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्वार्ध में जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान बड़े कारोबारी निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा। इस सप्ताह किसी बात को लेकर छोटे-भाई बहनों के अनबन होने की आशंका रहेगी। पारिवारिक मसलों को हल करते समय माता-पिता की सलाह की अनदेखी न करें। तमाम तरह की चुनौतियों से भरे समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को बेलपत्र अथवा शमीपत्र अर्पित करके शिवाष्टकं का पाठ करें।

कुंभ राशि (Weekly Horoscope)

कुंभ राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। यदि आप कई दिनों से किसी शुभ सूचना की प्राप्ति के लिए इंतजार कर रहे थे तो आपका यह इंतजार इस सप्ताह समाप्त हो सकता है। करियर और कारोबार से जुड़े अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में करियर-कारोबार के संबंध में की गई यात्रा सुखद एवं सफल साबित होगी। कार्यक्षेत्र में टीम वर्क के जरिए आप किसी बड़े कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से शुभ रहने वाला है। आय के नये स्रोत बनेंगे और आपके संचित धन में वृद्धि होगी। छात्रों को परीक्षा, प्रतियोगिता अथवा साक्षात्कार आदि में मनचाही सफलता मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक आपको कहीं से अनपेक्षित धन भी प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आपका समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। रिश्ते में मजबूती आएगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

मीन राशि (Weekly Horoscope)

मीन राशि के लोगों को इस हफ्ता अपने करियर-कारोबार में आंशिक सुधार देखने को मिल सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको लगेगा कि समय पहले जैसा ही बना हुआ है, लेकिन मध्य तक चीजें मन मुताबिक बदलती हुई नजर आएंगी। इस सप्ताह आप पहले की अपेक्षा अधिक जोश के साथ चीजों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करते हुए नजर आएंगे। हफ्ता के मध्य का समय नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ कहा जाएगा। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई बड़ी दिक्कत दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आपकी मदद करते हुए नजर आएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने प्रतियोगियों के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि से यह समय थोड़ा प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च होने के कारण मन खिन्न रहेगा। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह स्वजनों के गलत बात-व्यवहार की अनदेखी करनी पड़ सकती है। अपने प्रेम संबंध के प्रति ईमानदार रहें, अन्यथा झूठ पकड़े जाने पर आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा विधि-विधान से करें तथा नारायण कवच का पाठ करें।

ये भी पढ़ें...

Weather Update: छत्तीसगढ़

Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
CG Weather Update

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
छत्तीसगढ़ अजब-गजब मामला

छत्तीसगढ़ अजब-गजब मामला : हाथी के हमले से किसान की मौत, मुआवजे के लिए सामने आईं 6 पत्नियां – असली हकदार कौन?

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish

छत्तीसगढ़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! अब मिलेगा केंद्र के बराबर 55% महंगाई भत्ता

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
आरंग महानदी

आरंग महानदी में कूदने वाली महिला की लाश बरामद, दूसरी बुजुर्ग महिला की भी हुई पहचान

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
दिवाली से पहले खुशखबरी

दिवाली से पहले खुशखबरी: सस्ते होंगे टीवी, एसी और कारें, सरकार घटा सकती है जीएसटी

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
aaj ka rashi

आज का राशिफल, इन राशियों के लिए आज का दिन खास, इन्हें रहना होगा सतर्क, जानें राशिफल

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
Weather Update: छत्तीसगढ़

Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
CG Weather Update

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
छत्तीसगढ़ अजब-गजब मामला

छत्तीसगढ़ अजब-गजब मामला : हाथी के हमले से किसान की मौत, मुआवजे के लिए सामने आईं 6 पत्नियां – असली हकदार कौन?

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish

छत्तीसगढ़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! अब मिलेगा केंद्र के बराबर 55% महंगाई भत्ता

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
आरंग महानदी

आरंग महानदी में कूदने वाली महिला की लाश बरामद, दूसरी बुजुर्ग महिला की भी हुई पहचान

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
दिवाली से पहले खुशखबरी

दिवाली से पहले खुशखबरी: सस्ते होंगे टीवी, एसी और कारें, सरकार घटा सकती है जीएसटी

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
aaj ka rashi

आज का राशिफल, इन राशियों के लिए आज का दिन खास, इन्हें रहना होगा सतर्क, जानें राशिफल

#WeeklyHoroscope #SaptahikRashifal #30JuneTo6July2025 #Rashifal2025 #HindiHoroscope #ज्योतिष #मासिकराशिफल #साप्ताहिक_राशिफल #दैनिक_राशिफल #12Rashi #CareerPrediction #LoveHoroscope #Jyotish
Edit Template