जिला न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास: सीजेएम श्री बोरकर बोले – योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं

महासमुंद, 21 जून 2025.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

महासमुंद, 21 जून 2025.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और न्यायालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योगाभ्यास का नेतृत्व योग प्रशिक्षक डॉ. किरण द्वारा किया गया, जिन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, वज्रासन, मकरासन, नौकासन, भुजंगासन, शवासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे महत्वपूर्ण योगासनों का अभ्यास कराया और उनके लाभ बताए।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आनंद बोरकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा,”योग न केवल शरीर बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है। यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और आज की व्यस्त जीवनशैली में योग को नियमित रूप से अपनाना आवश्यक है।” इस योग कार्यक्रम में सिविल न्यायाधीश श्री अरुण कुमार नोरगे, सुश्री गीतांजलि कश्यप, श्री आदित्य जैन, श्री प्रियदर्शन गोस्वामी, सहित अधिवक्तागण और न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पटपरपाली में योग शिविर: सीखे विभिन्न आसन और प्राणायाम, स्वस्थ जीवन का लिया संकल्प

ये भी पढ़ें...

महासमुंद

महासमुंद, हाइवे में जबरदस्त एक्सीडेंट, 2 की मौत 4 गंभीर, पटेवा पुलिस हादसे की जांच में जुटी

#YogaDay2025 #महासमुंद_समाचार #न्यायालय_योग #DistrictCourtYoga #LegalServicesAuthority #IndianCulture #योग_दिवस #स्वस्थ_भारत21 जून 2025.अंतरराष्ट्रीय योग दिवसमहासमुंद
FIR, ACB ने 15 स्थानों पर दी दबिश

छत्तीसगढ़ 3 अफसरों के खिलाफ FIR, ACB ने 15 स्थानों पर दी दबिश, नगदी-सोना चांदी सहित संदिग्ध दस्तावेज जब्त

#YogaDay2025 #महासमुंद_समाचार #न्यायालय_योग #DistrictCourtYoga #LegalServicesAuthority #IndianCulture #योग_दिवस #स्वस्थ_भारत21 जून 2025.अंतरराष्ट्रीय योग दिवसमहासमुंद
[wpr-template id="218"]