कवासी के गिरफ्तारी पर ED ने क्या कहा आप भी जानिए

शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को तीसरी बार वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में भीतर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।

मामले में ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि, पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कवासी के बेटे को लेकर कहा कि, उनकी पेशी को लेकर अभी जानकारी उनके पास नहीं है।

Breaking: शराब घोटालें में ED ने कवासी और उसके बेटे को किया गिरफ्तार

दर्ज FIR में दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। ED द्वारा दर्ज कराई गई FIR की जांच ACB कर रही है। ACB से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template