रायपुर में युथ कांग्रेस नेता का हंगामा, कार से कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की पिटाई, Video

रायपुर में युथ कांग्रेस नेता का हंगामा, कार से कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की पिटाई, Video

Youth Congress Neta Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी का सड़क पर उत्पात मचाना भारी पड़ गया। कार से कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

पूरा मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर बैजनाथपारा इलाके में देर रात उत्पात मचा रहा था। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दोबारा लौटकर किया उत्पात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहली बार टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा उसी इलाके में लौट आया और फिर से हंगामा करने लगा। इसी दौरान स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार सवार को पकड़ लिया।

लोगों ने की जमकर धुनाई

गुस्साए लोगों ने राहुल ठाकुर की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पहुंचाया।

थाने में भी हुआ हंगामा

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना से जुड़े वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]