बागबाहरा, बसना में 4 तस्कर अरेस्ट, 04 वाहन में 207.5 क्विंटल अवैध धान की परिवहन करते 04 तस्कर चढे पुलिस हत्थे

webmorcha.com

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों तथा दूसरे राज्यों से अवैध धान परिवहन करने वाले के उपर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी।

प्रकरणः-

(01) इसी दौरान दिनांक 12.01.2024 को थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम डोंगरगांव के पास एक टेªक्टर क्रमांक सी.जी.06 जीएल 6498 में एक व्यक्ति को 50 कट्टा कुल 27.5 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

प्रकरणः-

(02) थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम रेवा के पास एक 407 वाहन क्रमांक सी.जी.06 जीएस 0532 में एक व्यक्ति को 85 कट्टा कुल 34 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

प्रकरणः-

(03) थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम चारभाठा के पास एक 407 वाहन क्रमांक सी.जी.06 जीटी 5593 में एक व्यक्ति को 85 कट्टा कुल 34 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

Ayodhya Darshan? इन चीजों के साथ श्रद्धालुओं को अयोध्यामंदिर में नहीं मिलेगी प्रवेश, जाने से पहले जान लें

प्रकरणः-

(04) चैकी भवरपुर, बसना क्षेत्र में रात्रि में चनाट से दलदली रोड के पास मजदा गाड़ी नंबर ब्ळ 06 ळच् 8793 एक व्यक्ति को 280 कट्टा प्रत्येक बोरी में 40 किलोग्राम कुल वजन 112 क्विंटल कीमती 347200 रुपये अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

पुलिस की टीम के द्वारा चार व्यक्ति एवं चार वाहन में कुल 207.5 क्विंटल धान कीमती 644800 रूपये अवैध धान को जप्त कर थाना बागबारा व चैकी भवरपुर में 102 जौ.फा. के तहत् कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा श्री यूलैंडन यार्क के निर्देशन में थाना बागबाहरा की टीम एवं चैकी भवरपुर की टीम द्वारा की गई।

महासमुंद सोने की बिस्किट और पत्ती की तस्करी, 5 तस्कर अरेस्ट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template