मुंबई/अहमदाबाद | 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल समेत 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को जब कैप्टन सुमीत को उनके 88 वर्षीय पिता ने अंतिम विदाई दी, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। पिता की कांपती हुई हथेलियां और भीगी आंखें उस असीम दर्द को बयां कर रही थीं, जिसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है।
बेटे से किया वादा रह गया अधूरा
पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, कैप्टन सुमीत ने हाल ही में अपने पिता से वादा किया था कि वो जल्द ही रिटायर होकर उनके साथ पूरा समय बिताएंगे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
जब सुमीत का शव उनके मुंबई स्थित घर जल वायु विहार, पवई पहुंचा, तो पिता की आँखों में बेटे के साथ बिताए हर लम्हे की यादें उमड़ पड़ीं। उन्होंने हाथ जोड़कर बेटे को अंतिम विदाई दी — यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
सुमीत सभरवाल के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में एयर इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी, पायलट साथी, रिश्तेदार और पड़ोसी मौजूद थे।
सोसायटी के लोगों ने पूरे आयोजन में सहयोग दिया। पुलिस बल की तैनाती और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के चलते अंतिम यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
एक प्रेरणादायक पायलट और नेकदिल इंसान
कैप्टन सुमीत को उनके सहकर्मी एक अत्यंत कुशल, जिम्मेदार और मानवीय पायलट के रूप में याद करते हैं। एयर इंडिया में उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि सुमीत न केवल बेहतरीन उड़ान भरते थे, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
एक सहयोगी ने कहा,
“वो सिर्फ हमारे कप्तान नहीं थे, एक मार्गदर्शक, एक मित्र और एक सच्चे इंसान थे।”
परिवार का एविएशन से गहरा नाता
सुमीत का परिवार भी एविएशन जगत से गहराई से जुड़ा है।
-
उनके पिता डीजीसीए (DGCA) से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
-
उनके दो भतीजे भी पायलट हैं।
पड़ोसियों के अनुसार, सुमीत हर बार उड़ान पर जाते समय कहकर जाते थे,
“प्लीज़ पिताजी का ध्यान रखना।”
अब वही पिता बेसहारा रह गए हैं।
🙏 श्रद्धांजलि
कैप्टन सुमीत सभरवाल के निधन से ना सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा देश शोक में डूबा है।
उनकी सेवा, समर्पण और मानवता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
यहां देखें वीडियो