गांव की तरक्की पर खुली चर्चा: पटपरपाली में ग्राम सभा का सफल आयोजन

पटपरपाली

पटपरपाली (कोमाखान)। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटपरपाली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा जिला एवं जनपद पंचायत के निर्देशानुसार 25 से 30 जून के ग्राम सभा सप्ताह के अंतर्गत रखी गई थी। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय ने की।

आयोजित ग्राम सभा में पंचायत में विगत तिमाही की आय- व्यय की समीक्षा, पिछली वर्ष विभिन्न योजनाओं के काम क़ा वाचन, नरेगा अंतर्गत ग्रामीण परिवारों का रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गये कार्य की समीक्षा, पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण, नशा मुक्ति हेतु अभियान के क्रियान्वयन, महिला बाल सुरक्षा, मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण पर चर्चा,कर आरोपण एवं वसूली की समीक्षा सहित विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

पटपरपाली
पटपरपाली

ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय जी ने ग्रामीणों को बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत अब गांव के विकास की योजनाएं अपने गांव में ही ग्रामसभा के माध्यम से बनायी जाती है, जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी अनिवार्य है। ग्राम विकास के लिए पंचायत की आय में वृद्धि हेतु नलजल, प्रकाश, सम्मतिकर, व्यवसायिक कर, आदि करारोपण पर ग्रामीणों से सहयोग के लिए कहा गया।

ग्राम सभा कार्यक्रम के प्रभारी, समन्वयक महिला बाल विकास भावना गुप्ता जी ने जर्जर स्थिति में आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत विषय को लेकर चर्चा की साथ ही  महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी जानकारी दी गयी। बताया कि ग्रामसभा में बच्चों व महिलाओं की समस्या को भी जीपीडीपी में शामिल करने के लिए सरकार ने बाल सभा और महिला सभा की बैठक को अनिवार्य कर दिया है।

पटपरपाली
पटपरपाली

ग्राम पंचायत सचिव बेदनाथ देवांगन जी ने विगत तिमाही विकास कार्यो में किये गए आय व्यय की जानकारी दी। साथ ही सुशासन तिहार में आये सभी मांग पत्र एवं शिकायतों के निराकरण किये जाने की भी जानकारी प्रदान की। आयोजित ग्राम सभा मे प्रमुख रूप से सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी, उपसरपंच चैतराम साहू जी, पंचगण थलेश्वरी साहू जी, हवन्त साहू जी, हेमलता साहू जी, मुकेश गुप्ता जी, सुनीता साहू जी, रामचन्द्र यादव जी, कल्पना तिवारी जी, धानबाई साहू जी, कान्तिबाई साहू जी,

मोहन साहू जी, धनाऊ साहू जी, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा जी, सुरित साहू जी, मनोज चन्द्राकर जी, ज्वालाप्रसाद दुबे जी, अशोक यादव जी, सुरेश यादव जी, मोतीलाल साहू जी,  राकेश साहू जी,  चंद्रहास साहू जी, चुणकरन साहू जी, चन्द्रशेखर साहू जी, मनोज साहू जी, केशराम साहू जी, जगदीश साहू जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख गमला यादव जी, मीना साहू जी, कार्तिक साहू जी, खेमिन साहू जी, पंचायत कर्मचारी मुकेश साहू जी के साथ बहुआत मे ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें...

Edit Template