महासमुंद, 8 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम बिजातीपाली में आधी रात को नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना रविवार देर रात की है जब गांव निवासी संतराम पटेल और उनकी पत्नी घर में सो रहे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और हथियार की नोक पर जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए।
कमरे में घुसकर मच्छरदानी फाड़ी, हाथ में चाकू से हमला
FIR के अनुसार, रात करीब 3:30 बजे दो नकाबपोश व्यक्ति घर में दाखिल हुए। एक लुटेरे ने संतराम पटेल की मच्छरदानी को खींचा और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ की ऊँगली कट गई। पत्नी के जागने पर लुटेरों ने दोनों को धमकाया और तखत में बैठाकर हाथ पीछे से सेलोटेप से बांध दिया।
जेवर और नगदी की लूट
डर के कारण संतराम की पत्नी ने सोने की माला और 6 ग्राम वजनी सोने की लटकन भी लुटेरों को सौंप दी। इसके बाद आरोपी छत की ओर से भाग निकले। पीड़ितों ने बाद में देखा कि दूसरे कमरे में रखी अलमारी से 60,000 रुपये नकद भी गायब थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
महासमुंद सरायपाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 309(6)-BNS और 331(6)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट की कुल राशि लगभग ₹85,000 आंकी गई है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है।
धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी