CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेशभर में लगातार बारिश का दौर जारी है और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में तेज़ हवाओं के साथ आकाशीय बिजली और भारी वर्षा हो सकती है। महासमुंद, बलौदा बाजार, रायगढ़, जशपुर समेत अनेक जिलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। राजधानी रायपुर में भी आसमान घने बादलों से ढका है और रिमझिम बारिश का सिलसिला चल रहा है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ का पूरा मौसम अपडेट…
👉 मुख्य बिंदु:
-
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश
-
महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ समेत कई जिलों में येलो अलर्ट
-
भारी बारिश के साथ तेज़ हवा और आकाशीय बिजली की चेतावनी
-
रायपुर में आज बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश की संभावना
-
30 जुलाई तक कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान
🌦️ रायपुर का मौसम आज
राजधानी रायपुर में दिनभर आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान 24°C से 30°C के बीच रहने की संभावना है।
⚠️ इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में:
-
मेघगर्जन 🌩️
-
आकाशीय बिजली ⚡
-
तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) 💨
-
अचानक वर्षा 🌧️
होने की आशंका जताई गई है।
🌧️ कहां-कहां हुई भारी बारिश
कुछ स्थानों पर हुई जमकर बारिश:
-
भानुप्रतापपुर: 10 से.मी.
-
बड़े बचेली: 9 से.मी.
-
औंधी: 7 से.मी.
-
खड़गांव, दुर्गकोंदल, कोटा, दौरा कोचली: 6 से.मी.
-
मानपुर, सूरजपुर, गंगालूर, पटना, प्रतापपुर, सोनहत, कोटाडोल आदि: 5 से.मी.
-
पिथौरा, डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी, बीजापुर, कांसाबेल आदि: 3-4 से.मी.
🌪️ मौसमी सिस्टम की स्थिति
उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की ओर है।
-
इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण की ऊंचाई: 7.6 किमी
-
मानसून द्रोणिका: बीकानेर, कोटा, डाल्टनगंज होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय
-
द्रोणिका झारखंड और बांग्लादेश तक बनी हुई है
⛈️ अगले 48 घंटे सावधानी बरतें
राज्य में अगले 48 घंटे तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। किसान, यात्री और आमजन सतर्क रहें।