पटपरपाली (कोमाखान)। ग्राम पंचायत पटपरपाली सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय द्वारा पंचायत परिसर में पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर आज सोमवार को सावन महोत्सव का आयोजन उत्साह और रंगारंग अंदाज़ में किया गया। इस आयोजन में पंचायत की सभी महिला पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यालय की शिक्षिका गण आदि महिला प्रमुखों ने भाग लिया और विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिवचालीसा पाठ, दीप प्रज्वलन और बेलपत्र, पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसके बाद सावन के गीतों पर नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। महिलाओं ने पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजधजकर हरियाली और प्रकृति के सौंदर्य को जीवंत कर दिया। सावन मास शिव-पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक माना जाता है और यह आयोजन भी उसी भावना के अनुरूप रहा।

रिमझिम बारिश के मौसम के बावजूद महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से पूजन संपन्न किया। इस आयोजन में विशेष रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गमला यादव व मीना साहू साथ ही ग्रामवासियों का भी पूरा सहयोग मिला। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।
सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय ने कहा कि मान्यता है जो भी व्यक्ति सावन के सोमवार को व्रत रखते हैं और शिव परिवार की पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही भगवान शिव और माँ पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस दिन व्रत कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए। इस सामूहिक पूजन से गांव में एकता और धार्मिक भावना का संचार होता है। महिलाओं द्वारा किए गए इस आयोजन से सभी लोग अत्यंत प्रसन्न हैं।

आयोजित सावन महोत्सव में प्रमुख रूप से पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय, पंचायत सचिव बेदनाथ देवांगन, तकनीकी सहायक अधिकारी मोनिशा ध्रुव, रोजगार सहायक एसराम साहू, पटपरपाली प्राथमिक शाला अध्यापिका ज्योति मेश्राम, उपसरपंच चैतराम साहू, थलेश्वरी साहू, हवन्त साहू, हेमलता साहू, मुकेश गुप्ता, सुनीता साहू, रामचन्द्र यादव, कल्पना तिवारी, धानबाई साहू, कान्ति साहू, मोहन साहू, धनाऊ साहू, मनोज साहू, मुकेश साहू, आयोजन में विशेष योगदान के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गमला यादव, मीना साहू आदि महिलाएं प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।