आरंग: महानदी में छलांग लगाने की खबर के बीच गोताखोरों को मिली दूसरी महिला की लाश

महानदी

महासमुंद/आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र से सोमवार सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पारागांव स्थित नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से एक महिला द्वारा छलांग लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। तलाश के दौरान गोताखोरों को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर किसी अन्य महिला की लाश तैरती मिली।

2–3 दिन पुरानी बताई जा रही लाश

पुलिस के अनुसार, मिली हुई लाश करीब 2–3 दिन पुरानी है। मृतिका ने साड़ी पहनी हुई थी और बाल सफेद थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव किसी बुजुर्ग महिला का हो सकता है। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ढाई महीने के बच्चे की मां ने लगाई छलांग!

इधर, जिस महिला के नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है, उसकी पहचान 27 वर्षीय स्वाती त्रिवेदी के रूप में हुई है। स्वाती की शादी 2 साल पहले रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी से हुई थी और उसका ढाई महीने का बच्चा भी है। जानकारी के अनुसार, स्वाती रक्षाबंधन मनाने अपने मायके पारागांव आई थी। पुल से मिली उसकी स्कूटी और रेलिंग पर बंधा दुपट्टा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उसने नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही है तलाश

आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि स्वाती त्रिवेदी को कूदते किसी ने देखा नहीं है, लेकिन हालात इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। महिला की तलाश के लिए गोताखोर लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं। इस बीच दूसरी महिला की लाश मिलना पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला रहा।

जांच जारी

फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। एक तरफ स्वाती त्रिवेदी की तलाश जारी है, वहीं दूसरी तरफ मिली अज्ञात महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है।

आरंग महानदी में महिला ने लगाई छलांग, पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश

आरंग महानदी में महिला ने लगाई छलांग, पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश

ये भी पढ़ें...

Edit Template