छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार : 3 नए मंत्री लेंगे शपथ, राजभवन पहुंचे CM साय और विधायक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। सुबह 10:30 बजे राजभवन में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीजेपी के सभी विधायक राजभवन पहुंच रहे हैं।

कौन-कौन लेंगे शपथ?

बीजेपी संगठन से मिली जानकारी के अनुसार, जिन तीन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं :

  • गुरु खुशवंत साहेब – विधायक, आरंग

  • राजेश अग्रवाल – विधायक, अंबिकापुर

  • गजेंद्र यादव – विधायक, दुर्ग

कल शाम मुख्यमंत्री साय ने सीएम हाउस में इन तीनों विधायकों से मुलाकात कर फोटो खिंचाई थी और उन्हें भावी मंत्री पद की शुभकामनाएं दी थीं।

मौजूदा मंत्रियों के विभाग में बदलाव नहीं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, लेकिन वर्तमान मंत्रियों के विभाग या पदों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। यानी मौजूदा टीम से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा।

अटकलों पर विराम

पिछले दिनों राजनीतिक हलकों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि फिलहाल उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है।

➡️ कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार औपचारिक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...

Edit Template