Asia Cup 2025: भारत ने जीता खिताब लेकिन नहीं मिली ट्रॉफी, जानिए 10 पॉइंट में पूरा मामला

Asia Cup 2025

दुबई। एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत लिया और 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस जीत के बाद एक ऐसा ड्रामा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय टीम को खिताब तो मिला लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली। आइए 10 पॉइंट में समझते हैं ये पूरा मामला––

10 पॉइंट में पूरा किस्सा

  1. रात 12 बजे मैच खत्म हुआ लेकिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी करीब सवा घंटे देरी से शुरू हुई।

  2. भारतीय टीम ने पहले ही तय कर लिया था कि वे ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।

  3. नकवी स्टेज पर आए तो भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह से हटने से इनकार कर दिया।

  4. जैसे ही नकवी स्टेज पर आए, दर्शकों ने जोरदार “भारत माता की जय” के नारे लगाए।

  5. आयोजकों ने हालात बिगड़ते देख ट्रॉफी सीधे भारतीय ड्रेसिंग रूम में भिजवा दी।

  6. पाकिस्तान टीम मैच खत्म होने के बाद लगभग 1 घंटे तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई।

  7. नकवी अकेले खड़े रहे और दर्शकों के “इंडिया-इंडिया” के नारे लगते रहे।

  8. भारतीय टीम को ट्रॉफी न देने से बीसीसीआई बेहद नाराज है और नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग में इस पर आपत्ति दर्ज कराएगा।

  9. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा – “मेरे लिए मेरी टीम ही असली ट्रॉफी है।” उन्होंने अपनी पूरी मैच फीस (28 लाख रुपये) भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान कर दी।

  10. अभिषेक यादव, जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, ने शाहीन अफरीदी पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए कहा – “चाहे कोई भी प्रीमियर तेज गेंदबाज हो, मेरा लक्ष्य था पहली गेंद से अटैक करना।”


👉 इस तरह भारत ने मैदान पर जीत तो हासिल की, लेकिन एशिया कप की असली ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला। यह क्रिकेट इतिहास का अनोखा वाकया बन गया है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

Edit Template