💰 धनतेरस 2025: सोना 3,200 रुपये महंगा, चांदी 7,000 रुपये सस्ती

धनतेरस 2025: सोना 3,200 रुपये महंगा

नई दिल्ली: देशभर में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। त्योहारों के ठीक पहले सोना की कीमतों में तेज़ उछाल ने खरीदारों के चेहरे पर चिंता ला दी है, जबकि चांदी में गिरावट देखी गई है।

📈 सोने की कीमतें

  • राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,34,800 रुपये तक पहुंच गई।

  • पिछले सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये थी।

  • 24 कैरेट और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुँच गई।

कारोबारी बताते हैं कि त्योहार के कारण दुकानदारों और स्टॉकिस्टों की बढ़ी हुई खरीदारी के चलते कीमतों में तेजी आई है।

💵 डॉलर कमजोर, सोना मजबूत

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी जतीन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर सूचकांक के गिरने और निवेशकों के सुरक्षित निवेश की तलाश के कारण सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है।

📉 चांदी की गिरावट

  • चांदी की कीमत में 7,000 रुपये की गिरावट हुई और अब यह 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

  • वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 4,303.73 डॉलर प्रति औंस और चांदी 53.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

नोट: धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार सोने की बढ़ी हुई कीमतों के कारण खरीदार सोच में पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]