साधु के भेष में करोड़ों का कलश चोरी, CCTV फुटेज में सामने आया पूरा मामला

करोड़ों

Red Fort News: दिल्ली के लाल किला परिसर से करोड़ों रुपए कीमत का सोने और हीरे से जड़ा कलश चोरी हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक साधु के भेष में सफेद कपड़े पहने शख्स कलश लेकर फरार होता दिख रहा है। इस चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


कैसे हुई चोरी?

जानकारी के मुताबिक, लाल किला परिसर में जैन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। कारोबारी सुधीर जैन प्रतिदिन पूजा के लिए यह कलश लेकर आते थे। बीते मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच मंच से यह कीमती कलश अचानक गायब हो गया।

चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने का बना था और उस पर लगभग 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


चश्मदीद का बयान

घटना के चश्मदीद ने बताया, “हम पूजा के लिए कलश लाए थे। चोर ने धोती और चुन्नी डाली हुई थी। वह पहले से ही रेकी कर चुका था और चोरी की नीयत से ही यहां आया था। दो दिन से वह कार्यक्रम की गतिविधियां देख रहा था। जैसे ही मौका मिला, साधु के भेष में झोले में कलश डालकर फरार हो गया।”


पुलिस की कार्रवाई

नॉर्थ डीसीपी राजा भाटिया ने बताया कि घटना 3 सितंबर को हुई। यह सोने का कलश है जिसमें हीरे जड़े हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद असल सच सामने आएगा।


इससे पहले भी अलर्ट

इससे पहले भी लाल किला परिसर से बड़ी खबर आई थी, जब दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को जबरन घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में यह सभी अवैध प्रवासी पाए गए, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।


सुरक्षा पर सवाल

गौरतलब है कि लाल किला देश का ऐतिहासिक स्मारक है, जहां हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं। यहां हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है। ऐसे में साधु के भेष में आकर किसी का करोड़ों का कलश चोरी कर ले जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।


👉 निष्कर्ष:
लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी होने की यह घटना सिर्फ धार्मिक आयोजन में नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

यहां देखे वीडियो

8–14 सितम्बर 2025: चंद्र ग्रहण व मंगल गोचर से इस सप्ताह बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

ये भी पढ़ें...

Edit Template