पटपरपाली (कोमाखान)। हाल ही में 22 अपैल को पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना जिसमे 26 हिन्दू पर्यटकों की क्रूर हत्या कर दी गयी थी, के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी संगठन के ठिकानों पर हवाई हमले करके उनका खात्मा कर दिया गया था। उसी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के समर्थन में आज 17 मई को पूरे देश एवं प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत पटपरपाली में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से शामिल हुए.
यात्रा की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई। भारत माता के पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत परिसर से प्रमुख मार्ग से तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई और पूरे मार्ग पर ”भारत माता की जय”, ”वंदे मातरम्” और ”जय जवान,जय किसान” के नारों से जोश और गर्व का माहौल बना रहा.

यात्रा में शामिल ग्राम पंचायत पटपरपाली की सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है. खासतौर पर जिस बहादुरी से महिला ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है. हमें उन पर गर्व है.
इस तिरंगा यात्रा में बच्चे भी तिरंगा लिए हुए दिखे. बुजुर्गों में भी जोश की कोई कमी नहीं थी.
यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन का प्रतीक बनी और दिखाया कि देश की आम जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. हर चेहरे पर गर्व, हर कदम पर देशभक्ति और हर आवाज में भारत के लिए सम्मान था।

यह तिरंगा यात्रा एक साफ संदेश लेकर निकली कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है और देश की जनता हर कदम पर अपनी सेना और सरकार के साथ है।
कार्यक्रम में पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय, पंचायत सचिव बेदनाथ देवांगन, पंच प्रमुख थलेश्वरी साहू, चेतन साहू, हवन्त साहू, हेमलता साहू, सुनिता साहू, रामचन्द्र यादव, धान बाई साहू, मनोज साहू, गमला यादव, मीना साहू, प्रेमलता साहू, मोतीलाल तिवारी, सुरित साहू, दशरथ साहू, धनमुखिया यादव, बालकुमार साहू साथ ही महिला समूह एवं ग्राम प्रमुख सम्मिलित हुए।