महासमुंद। नरतोरा हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर शिक्षिका से अभद्र व्यवहार और जातिगत टिप्पणी के आरोप के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर समाजिक संगठनों ने 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अजाक थाना महासमुंद का घेराव करने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, नरतोरा हाईस्कूल में आयोजित एक स्टाफ बैठक के दौरान प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर द्वारा शिक्षिका पंचकुमारी योगी के साथ अभद्र भाषा में बात करने और जातिगत रूप से अपमानित करने का आरोप है। इस संबंध में थाना पटेवा में एससी-एसटी एक्ट (Atrocities Act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि, राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है, वहीं शिक्षा विभाग भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई से बच रहा है।
इसी को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से घेराव आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरी तरह संवैधानिक और अहिंसक होगा।
आंदोलन के दौरान किसी भी राजनीतिक दल का झंडा, बैनर या गमछा नहीं रहेगा, केवल सतनामी समाज के बैनर तले यह घेराव किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी विजय बंजारे (जिलाध्यक्ष, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद) और तेजराम चौलिक (जिलाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ) ने दी है।
हमसे जुड़े
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/



















