पटपरपाली (कोमाखान)। आज देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत पटपरपाली, प्राथमिक शाला चंदरपुर, पटपरपाली व पूर्व माध्यमिक शाला बामहंडीह के साथ ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पटपरपाली में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय, पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया व सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। देश के नाम संदेश का वाचन किया।

ध्वजारोहण के उपरांत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद वीर नारायण सिंह एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय ने कृषि साख सहकारी समिति में ध्वजारोहण करने के उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का दिन है. अंग्रेजी साम्राज्यवाद से लड़ते हुए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें स्वतंत्रता का उजाला सौंपा. आज स्वतंत्रता दिवस की इस प्रभात बेला में हम अपने सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता से नमन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित मे किये जा रहे कार्यों की प्रसंसा की। और साथ ही कहा कि देश के उन्यासीवें (79वें) स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा को “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” के रूप में मना रहे हैं।

ध्वजारोहण के उपरांत पूर्व माध्यमिक शाला भवन से छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। ततपश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी भागीदारी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज चन्द्राकर जी ने किया। कार्यक्रम का समापन पंचायत सचिव बेदनाथ देवांगन ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षकगण प्रधान पाठक केवल राम टण्डन, सुलन चन्द्राकर, फिरोज ठाकुर, ज्योति मेश्राम, दिनेश साहू, पूनम निषाद, प्रतीक चन्द्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गमला यादव, मीणा साहू, विशेष अतिथियों में पूर्व सरपंच राजेन्द्र शर्मा, भुवन साहू, शिव उपाध्याय, छगन साहू, सुरित साहू, बिस्वा साहू, लक्ष्मण साहू, समिति प्रबंधक गुमान साहू, टिकेश साहू, सुरेंद्र साहू, युगल पंचगण में प्रमुख रूप से उपसरपंच चैतराम साहू, थलेश्वरी साहू, हवन्त साहू, हेमलता साहू, मुकेश गुप्ता, सुनीता साहू, रामचंद्र यादव, कल्पना तिवारी, मनोज साहू, कान्ति साहू, मोहन साहू, धनाऊ साहू, राजू तिवारी, केशराम साहू, मुकेश साहू के साथ ही बहुआत संख्या में पालकगण व ग्राम प्रमुख उपस्थित हुए।




















