मुनगासेर में गौवंश अवशेष मिलने से आक्रोश, हनुमान चालीसा पाठ कर कार्रवाई की मांग

मुनगासेर में गौवंश अवशेष मिलने से आक्रोश, हनुमान चालीसा पाठ Anger over discovery of cow remains in Mungaser, Hanuman Chalisa recitation

📿 जय गौ माता 🙏 मुनगासेर में मुस्लिम समाज के व्यक्ति द्वारा नाबालिग हिन्दू बच्चों को बकरे के मांस में गौमांस मिलाकर खिलाने के विरोध में, गांव व आसपास के लोगों ने हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर इस जघन्य अपराध पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बागबाहरा (महासमुंद)। विकासखंड बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में 20 अक्टूबर 2025 की रात कथित रूप से गौवंश अवशेष मिलने की घटना सामने आई है। इस घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों ने मामले में संबंधित थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि गोवर्धन पूजा के दिन सुबह खेत के पास संदिग्ध स्थिति में गौवंश का सिर और अस्थियाँ मिलने से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जांच शुरू की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाने और कठोर धाराओं में कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

इस घटना के विरोध में गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने हनुमान मंदिर में एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान महासमुंद के पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू ने भी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रतिनिधि भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विचार करेंगे।

बैठक में उपस्थित रहे:
गौ सेवा आयोग के जिला सदस्य गीतेश पांडा, गौ सेवा आयोग पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष एवं गौ क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, गौ सेवा आयोग महासमुंद ब्लॉक सदस्य राजा अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अधिवक्ता अमन अग्रवाल, बजरंग दल संयोजक ऋषि ध्रुवंशी, नितिन सहित ग्राम मुनगासेर के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

पुलिस का कहना है:

“मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#जयगौमाता #गौरक्षा #हनुमानचालीसा #मुनगासेर #छत्तीसगढ़
[wpr-template id="218"]