महासमुंद जिले में कुछ सरकारी शराब दुकानों में शराब की कमी देखी जा रही है, जिससे शराब खरीदने वाले लोग परेशानी में हैं। वहीं, जिले के ओडिशा सीमा के पास कुछ इलाकों में शराब की कीमतें दोगुनी हो रही हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ। इस बात से सवाल उठता है कि सरकारी व्यवस्था में यह कमी कैसे आई।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के नुवापाड़ा जिले में शराब दुकानों की लिमिट तय है, लेकिन वहां कुछ अवैध रूप से दुकान संचालित हो रही हैं। इसी सीमा के पास खरियारोड क्षेत्र में ब्रांडेड शराब अवैध रूप से उपलब्ध है और कीमतें दोगुनी हैं।
महासमुंद जिले के कोमाखान और नर्रा क्षेत्रों में सरकारी शराब उपलब्ध है, लेकिन कुछ कोचिया इसे अधिक मूल्य पर बेच रहे हैं। सवाल यह है कि इन दुकानदारों तक सरकारी शराब कैसे पहुंच रही है। इस मामले पर आबकारी विभाग ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।





