🎬 Baaghi 4 का नया गाना ‘Yeh Mera Husn’ हुआ रिलीज़, Tiger Shroff और Harnaaz Sandhu की जबरदस्त केमिस्ट्री

Baaghi 4 का नया गाना ‘Yeh Mera Husn

मुंबई ।Baaghi 4 का नया गाना ‘Yeh Mera Husn टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू स्टारर फिल्म बागी 4 का नया गाना “ये मेरा हुस्न” रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में टाइगर और हरनाज़ की ग्लैमरस केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

गाने को “बीच एंथम” के रूप में पेश किया गया है, जिसमें समुद्र किनारे की खूबसूरत लोकेशंस और स्टाइलिश कोरियोग्राफी ने गाने को और खास बना दिया है। इस गाने में संजय दत्त और शिल्पा राव की भी झलक देखने को मिल रही है।

संगीतकार तनीष्क बागची और निर्देशक अहमद खान के इस प्रोजेक्ट को 2 सितंबर 2025 को सुबह 11:11 बजे लॉन्च किया गया था। रिलीज़ के कुछ घंटों में ही गाने ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ हासिल कर लिए।

फिल्म बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसके बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार गाने की तारीफ कर रहे हैं और टाइगर-हरनाज़ की जोड़ी को “फ्रेश और एनर्जेटिक पेयरिंग” कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#Baaghi4 #YehMeraHusn #TigerShroff #HarnaazSandhu #SanjayDutt #BollywoodNews #NewSongRelease #Entertainment
[wpr-template id="218"]