बागबाहरा नशे में था शिक्षा अधिकारी और उनका चालक, हुआ हादसा

webmorcha

महासमुंद। बागबाहरा में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा कार को ठोकर मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केके वर्मा और उनका ड्राइवर नशे की हालत में गलत दिशा से गाड़ी लहराते हुए आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी.

जिसकी कार को ठोका गया है उसने BEO के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया है. जिसमें BEO द्वारा गाड़ी को ठोकर मारना बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक सामने से BEO की अनियंत्रित गाड़ी आती देख इको स्पोर्टस चालक ने अपनी गाड़ी रोक ली. जिसके बाद भी सामने से आ रही बीईओ की कार ने उसे ठोकर मार दी.  शिक्षा अधिकारी केके वर्मा ने कहा हमने शराब नहीं पी थी, दुघर्टना हुई है, सामने वाला पैसे की मांग कर रहा था। साथ ही वीडियो बना रहा था, यदि हम नशे में थे तो FIR करवानी थी, साथ ही डाक्डरी मुलायजा करवाना था। किसी के उपर आरोप लगाना गलत है। घटना मंदिरहसौद के पास सोमवार की है।

खूबसूरत मौसम के लिए हो जाएं तैयार, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश समेत यहां होगी रिमझिम बारिश

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

बागबाहरा नशे में था शिक्षा अधिकारी
[wpr-template id="218"]