महासमुंद में मतदाता सूचियों के डिजिटाइजेशन में बसना टॉप पर

महासमुंद, 27 नवम्बर 2025

महासमुंद, 27 नवम्बर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य 04 नवम्बर 2025 से जारी है। महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — सरापाली-39, बसना-40, खल्लारी-41 और महासमुंद-42 — में कुल 1083 बीएलओ द्वारा निर्वाचक गणना प्रपत्रों का लगभग 100 प्रतिशत वितरण पूरा कर लिया गया है।

जिले में प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तक कुल 72 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। इस मामले में बसना विधानसभा क्षेत्र शीर्ष पर है, जहाँ अब तक 78.83 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं।

मुख्य तथ्य:

  • महासमुंद नगरीय क्षेत्र में मतदाताओं की सहायता के लिए 18 सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

  • इन केंद्रों पर मतदाता अपने गणना प्रपत्र जमा कर सकते हैं और किसी भी भ्रम की स्थिति को दूर कर सकते हैं।

  • ईआरओ, एईआरओ और अन्य अधिकारी मौके पर जाकर सत्यापन कार्य भी कर रहे हैं।

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी बीएलओ को समय सीमा में SIR प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

वितरण और डिजिटाइजेशन आँकड़े:

  • जिले में कुल पंजीकृत मतदाता: 8,86,422

  • अब तक वितरण एवं सत्यापन कार्य पूरा: 8,80,937 मतदाता

  • विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार वितरण:

    • सरापाली: 2,14,699

    • बसना: 2,30,043

    • खल्लारी: 2,22,166

    • महासमुंद: 2,14,029

  • डिजिटाइजेशन प्रतिशत:

    • बसना: 78.83% (टॉप पर)

    • सरापाली: 75.89%

    • खल्लारी: 75.67%

    • महासमुंद: 53.59%

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी बीएलओ और अधिकारी सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करें, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।

महासमुंद और बागबाहरा में अवैध धान जब्त – कुल 1087 कट्टा

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]