🎉 दिवाली से पहले बड़ी राहत: जीएसटी दरों में कटौती, सस्ते होंगे रोज़मर्रा के सामान

दिवाली से पहले बड़ी राहत

त्यौहारों से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को इस दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसके बाद अब बाजार में रोजमर्रा की चीज़ें, दवाइयाँ और घरेलू सामान पहले से सस्ते मिलेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि अब जीएसटी स्लैब को घटाकर केवल 5% और 18% कर दिया गया है। 12% और 28% वाले स्लैब समाप्त कर दिए गए हैं, जबकि विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा।

  • अब 33 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की दवाइयां पूरी तरह टैक्स-फ्री होंगी।

  • दूध, पनीर, रोटी, ब्रेड जैसी रोज़मर्रा की चीज़ें भी शून्य कर स्लैब में आ गई हैं।

  • हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन जैसे घरेलू सामान अब 5% स्लैब में होंगे।

  • टीवी, एयर कंडीशनर, डिशवॉशर जैसी चीज़ों पर टैक्स घटकर 18% रह गया है।

वहीं, पान मसाला, सिगरेट, शराब, गुटखा, कोल्ड ड्रिंक, महंगी बाइक और निजी विमानों पर 40% जीएसटी लगेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बदलाव आम आदमी, किसानों और स्वास्थ्य क्षेत्र को राहत देने के लिए किए गए हैं। यह फैसला 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होगा

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]