रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी मुख्य रूप से कृषि कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर भी ED की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान भारी संख्या में सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।

8-10 ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर में करीब 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। ED अधिकारियों के साथ 8-10 सदस्यीय टीम इन ठिकानों पर दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है।
किस मामले से जुड़ी है कार्रवाई?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई किस घोटाले या मामले से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस छापेमारी से स्थानीय कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे प्रदेश में ED की इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पितृपक्ष में श्राद्ध वर्जित हो तो भी ऐसे करें पितृ तर्पण और दान-पुण्य
🚨 छत्तीसगढ़ में कई जिलों में ED की दबिश
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में छापे।
👉 रायपुर में 3 कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, कृषि कारोबार से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई।#Chhattisgarh #EDRaid #Raipur #Bilaspur #Durg #Bhilai #Mungeli #BreakingNews pic.twitter.com/UcausAbW1K— Web Morcha (@WebMorcha) September 3, 2025