चैंपियंस ट्रॉफी, भारत आस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंचा, ये रहे जीत के हीरो

चैंपियंस ट्रॉफी, भारत आस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंचा, ये रहे जीत के हीरो

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जीत के लिए 265 रनों का पीछा करते हुए भारत ने जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम को विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए.  उनसे पहले अय्यर 45 रन बनाकर आउट हुए. भारत को रोहित के रूप में दूसरा झटका लगा, जो 28 रन बनाकर आउट हुए. उनसे पहले गिल 8 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कोहली नेे जैसे ही इस मैच में अर्द्धशतक जड़ा, वैसे ही वो आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट के नाम अब 24 अर्द्धशतक हैं, जबकि सचिन के नाम अब 23 अर्द्धशतक है.

केएल राहुल मैदान में अच्छी पारी खेलते हुए नाबाद 42 रना बनाकर  डटे रहे वहीं हार्दिक पंडया 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आखरी तक आर जडेजा मैदान में डटे रहे

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा

बुध का गोचर, मीन, सिंह, मेष को मिलेगा गोल्डन चॉस, इस राशि वाले रहे सावधान

ये भी पढ़ें...

Edit Template