छत्तीसगढ़, 10Th-12वीं बोर्ड के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

logo webmorcha

रायपुर। रायपुर। 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिए गए है, सफल विद्वार्थियों को CM साय ने बधाई दी। मोबाइल पर SMS से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें।

अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर CG बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है। 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट में बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में 7.41 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के सालों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ​ज्यादा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। CM विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की एक साथ घोषणा करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था।

इसके छत्तीसगढ़ में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था। सीजीबीएसई CGBSC की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

Operation Sindoor: पाकिस्तान के 200 किमी अंदर घुसा भारत, आखिर किस शक्तिशाली हथियार लेकर घुसा भारत आप भी जानिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template