भिलाई। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र से एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है, जहां निवेशकों के साथ बिटकॉइन निवेश के नाम पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि फर्जी एप बनाकर जालसाजों ने हजारों निवेशकों को ठगा और उन्हें मलेशिया टूर तक करवा दिया।
जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने में लगभग 1,000 निवेशक मलेशिया घूमकर लौटे हैं। लेकिन लौटने के बाद जब उन्होंने अपने निवेश की जांच करने के लिए एप में लॉगिन किया, तो वह पूरी तरह बंद पाया गया। अब निवेशकों को समझ आया कि वे एक बड़े घोटाले का शिकार बन चुके हैं।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बनाया निशाना
इस फर्जी स्कीम में सबसे ज्यादा संख्या भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बताई जा रही है। सेवानिवृत्ति के बाद जिन कर्मचारियों को एक से डेढ़ करोड़ रुपये की राशि मिली थी, उन्होंने बेहतर रिटर्न की लालच में इस एप के जरिए पैसा निवेश किया।
पुलिस जांच में जुटी
सूत्रों के अनुसार, ठगे गए निवेशक अब पुलिस के पास जाने से भी डर रहे हैं, क्योंकि निवेश उन्होंने अनाधिकृत (Unauthorized) प्लेटफॉर्म के जरिए किया था। वहीं, पुलिस को जैसे ही इस पूरे घोटाले की जानकारी मिली, वरिष्ठ अफसरों ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे दिया गया झांसा
जालसाजों ने पहले निवेशकों को बिटकॉइन और डिजिटल करेंसी में निवेश का लालच दिया, फिर भरोसा जीतने के लिए उन्हें मलेशिया टूर पर ले गए। वहां उन्हें कंपनी के दफ्तर, बिजनेस प्रेजेंटेशन और लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाया गया। इसके बाद निवेशकों ने बड़े पैमाने पर पैसा लगाया।
अब एप बंद हो चुका है और जालसाजों के मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हैं।
पुलिस अब निवेशकों की शिकायतें दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी है।
प्राथमिक जांच में ठगी की रकम 500 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।हमसे जुड़े
https://www.facebook.com/webmorcha























