छत्तीसगढ़ बांध हादसा: बलरामपुर में लुत्ती जलाशय टूटा, 7 लोग बहे, 3 की लाश बरामद

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे नीचे बसे घर पानी की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत कुल 7 लोग बह गए। अब तक 3 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें सास और दो बहुएं शामिल हैं। वहीं, तीन बच्चों और एक ग्रामीण का अब तक पता नहीं चल सका है।

गांव में हाहाकार, बचाव कार्य जारी

हादसे के तुरंत बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। देर रात को ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

1980-81 में बना था जलाशय

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विश्रामनगर के धनेशपुर गांव में इस जलाशय का निर्माण वर्ष 1980-81 में जल संसाधन विभाग ने कराया था। यह जलाशय तीन ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है और इसमें एक ओर से नाले का पानी आता है।

बांध
बांध

पहले भी हुआ था सीपेज

स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10-12 साल पहले भी इस जलाशय में सीपेज की समस्या आई थी। उस समय मरम्मत कार्य कराया गया था, लेकिन अब जलाशय का बड़ा हिस्सा टूटने से बड़ा हादसा हो गया।

प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है। गोताखोरों और रेस्क्यू टीम की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

गणेश विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, दर्जनों घायल

CG Breaking News: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, 8-10 स्थानों पर छापेमारी

ये भी पढ़ें...

Edit Template