छत्तीसगढ़: 13 फीट लंबा खतरनाक किंग कोबरा, देखें रोमांचक रेस्क्यू वीडियो

छत्तीसगढ़: 13 फीट लंबा खतरनाक किंग कोबरा

कोरबा। जिले के पासरखेत गांव में शनिवार को 13 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतों के किनारे फुफकार मारते इस विषधर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। तुरंत ही ग्रामीणों ने स्नेक कैचर टीम को सूचना दी।

करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने कई बार टीम पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए उसे सुरक्षित काबू में कर लिया।

यह वही दुर्लभ प्रजाति का किंग कोबरा है, जो अपना घोंसला खुद बनाती है और मादा अंडों की रखवाली खुद करती है।

मामले की जानकारी मिलने पर कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान पूरा किया।

किंग कोबरा को बाद में जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और पूरी रेस्क्यू प्रक्रिया को उन्होंने कैमरे में कैद किया।

यहां देखें वीडियों

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#Korba #KingCobra #ChhattisgarhNews #SnakeRescue #WildlifeRescue #WebMorcha
[wpr-template id="218"]