बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक चलती गाड़ी में ही सो गया, जिसके बाद केवल 9 साल के बच्चे ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना पीएनबी बैंक मार्ग की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक पूरी तरह नशे में था और चलते-चलते अचानक बेहोश हो गया। उसी दौरान पीछे बैठे बच्चे ने तुरंत ट्रैक्टर का स्टेयरिंग पकड़कर किसी तरह गाड़ी को नियंत्रित किया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बच्चे ने स्टेयरिंग नहीं संभाला होता, तो सड़क पर हादसा बड़ा रूप ले सकता था। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि व्यस्त चांदो मार्ग पर ऐसे घटनाक्रम पर निगरानी नहीं होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। लोगों ने नशे में गाड़ी चलाने वाले चालक पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
📹 वीडियो देखें –
()
👉 छत्तीसगढ़ की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



















