PM नरेंद्र मोदी कल ओडिशा के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह ओडिशा को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। PM मोदी राज्य में 68,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। पीएमओ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कल ओडिशा में PM मोदी 68,000 करोड़ रुपए की परियोजना की लोकापर्ण या शिलान्यास करेंगे …इसके बाद वह संबोधित भी करेंगे। मेरे अनुमान से बजट के बाद उनका पहला भाषण संबलपुर में होगा। पीएम मोदी का तीसरी बार पीएम बनना तय है। पीएम मोदी को चुनने के लिए देश की युवा, गरीब और महिलाएं एकजूट हैं।” प्रधानमंत्री राज्य में 28,978 करोड़ रुपये की तीन बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एनएचआई की तीन परियोजनाओं की सौगात भी राज्य को समर्पित करेंगे।
बिजली परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
ये तीनों बिजली परियोजनाएं हैं NTPC तालचेर थर्मल पॉवर परियोजना स्टेज-3, एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन, एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी-II विस्तार परियोजना। यह जानकारी गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने दी।
प्रधानमंत्री जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना ( JHBDPL) के धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड (412 किलोमीटर) का उद्घाटन करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के तहत 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन के ‘नागपुर झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड’ (692 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे।
यह होगी लागत
2,660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली यह परियोजना ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को प्राकृतिक गैस की उपलब्धता में सुधार करेगी। जिन परियोजनाओं को वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी दार्लीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी -2 विस्तार परियोजना शामिल हैं।
अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित परियोजना
एनटीपीसी तालचेर थर्मल पॉवर परियोजना की लागत 11844 करोड़ रुपये है। यह अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। इसके साथ ही एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की परियोजना की लागत 14822 करोड़ रुपये है। एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी-II विस्तार परियोजना 2312 करोड़ रुपये है।
ये बिजली परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ कई अन्य राज्यों को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति करेंगी। प्रधानमंत्री 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) तालाबीरा थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए यह अत्याधुनिक परियोजना सस्ती और चौबीसों घंटे बिजली प्रदान करेगी।
2,146 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्गों की तीन सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिन्हें लगभग 2110 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री लगभग 2,146 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री पुरी-सोनपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे जो इस क्षेत्र में रेल यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।
https://www.facebook.com/webmorcha
जब प्रधानमंत्री से भेंट करने अचानक पहुंच गए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद, जानें वजह
February Horoscope 2024: फरवरी में इन राशियों के लिए सफलताभरा होगा साबित