अंबिकापुर। उदयपुर जिले के बासेन गांव में वीर साय नामक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, वीर साय को आंखों की समस्या थी। उन्होंने चाय बनाने के दौरान शक्कर की जगह गलती से घर में रखे कीटनाशक को चाय में डाल दिया।
चाय पीते ही वीर साय बेहोश हो गए। उनके परिजन उन्हें तुरंत अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल से प्राप्त मेमोरेंडम के अनुसार, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम किया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बुजुर्ग की मौत ने परिवार में गहरा शोक फैला दिया है।
Gold Silver Prices Today: दीपावली के बाद सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड गिरावट
घटना स्थल: बासेन गांव, उदयपुर, छत्तीसगढ़
मृतक: वीर साय
कारण: गलती से कीटनाशक का सेवन
कार्रवाई: पुलिस मर्ग कायम, पीएम, शव परिजनों को सौंपा गया
नोट: परिवार और समाज को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है कि घर में रखे कीटनाशक और अन्य जहरीले पदार्थों को बच्चों और बुजुर्गों की पहुंच से दूर रखा जाए।
कुरनूल में यात्री बस में भीषण आग, 20 से अधिक की मौत की आशंका




















