रायपुर/अभनपुर, 21 जून 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां देशभर में योग को लेकर जागरूकता और उत्साह देखा गया, वहीं रायपुर के समीप अभनपुर क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल का वीडियो विवादों में आ गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक बच्चों को एक फिल्मी और आपत्तिजनक गाने – “जीना हे त पीना हे, 24 इंच के सीना हे…” – पर योग कराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल, BEO ने दिए जांच के निर्देश
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही शिक्षा विभाग की कार्यशैली और शिक्षकों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) से जब इस संबंध में प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा:“वीडियो भेजिए, मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर तथ्य सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।”
विवाद क्यों हुआ?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे गंभीर और सांस्कृतिक महत्व के दिन, बच्चों को सिनेमाई, भौंडे और अनुचित बोल वाले गीत पर योग कराना कई लोगों को नागवार गुजरा। इस घटना से शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आते ही लोगों ने कड़ी आलोचना की। कुछ ने इसे “शिक्षा का गिरता स्तर” बताया, तो कई ने “बच्चों की मानसिकता पर पड़ने वाले प्रभाव” को लेकर चिंता जताई है।