रायपुरः छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना की बार्डर पर अब तक के सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. तीनों प्रदेशों की सीमा पर मौजूद कररेगुट्टा की पहाड़ियों पर जवानों ने 300 नक्सली को घेर रखा है. छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की स्पेशल एंटी नक्सल फोर्स DRG, महाराष्ट्र की सी 60 और तेलंगाना की ग्रेहॉट्स फोर्स इस एनकाउंटर को अंजाम दे रहा है. फोर्स को इनपुट मिला है कि नक्सलियों का मिलिट्री कमिशन प्रमुख हिडमा भी इस क्षेत्र में मौजूद है. करीब 2500 जवानों ने पहाड़ी को हर तरफ से घेर रखा है. पिछले 48 घंटों से यह मुठभेड़ चल रही है.
नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर हिडमा, देवा और कई बड़े नक्सली लीडर घिरे हुए हैं. नक्सलियों ने पूरे पहाड़ी में प्रेशर आईईडी लगा रखा है. प्रेशर IID को डीमाइन करके फोर्स आगे बढ़ रही है. MI 17 हेलिकॉप्टर से लेकर एंबुलेंस और ALM तक तैनात किए गए हैं. ड्रोन से नक्सलियों की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है. कई दिनों के लिए राशन भी साथ रखें हुए हैं। इस मुठभेड़ में शामिल जवानों का यही लक्ष्य है कि एक भी नक्सली यहां से बच ना पाए. तेलंगाना के सीमावर्ती थानों को लांच पैड बनाया गया है.
भारत के गुस्से से घबराया पाकिस्तान ने बुलाई हाईलेवल बैठक, जानें पहलगाम हमले के 10 बड़े अपडेट्स