रायपुर। Chhattisgarh सहित देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपना रूख बदला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले एक-दो दिनों में सक्रिय होने को तैयार है, इससे Chhattisgarh में बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाओं की अलर्ट जारी की है. वहीं, अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.
मानसून की बढ़ी सक्रियता
दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले एक-दो दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप के शेष हिस्सों, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है.पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में 61° पूर्व और 30° उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है. वहीं एक द्रोणिका मध्य पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी तक विस्तारित है. कर्नाटक और रायलसीमा तक समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली हुई है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्व भागों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 1.5 से 5.8 किमी की ऊंचाई तक दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है.
5 दिनों तक बारिश का अलर्ट
19 मई को Chhattisgarh के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. अगले 5 दिनों तक मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन, तेज़ हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. वहीं दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.6°C दर्ज किया गया. पेण्ड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C रहा
Chhattisgarh के इन इलाकों में हुई है बारिश
राजिम, बिलासपुर, गोबरा नवापारा में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई. बोदरी, सकरी, भैसमा, कवर्धा, तिल्दा, बेरला, धमधा, जगदलपुर में 2 सेमी और कोटा, लाभांडीह, माना-रायपुर में 1 सेमी वर्षा दर्ज किया गया है.
19 मई को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है.