कोरबा | 17 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को एक शिक्षक को ट्रांसफर के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कोरबा जिले में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला बेला (जिला कोरबा) में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार सांडे को एसीबी ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा।
शिकायतकर्ता रामायण पटेल, जो प्राथमिक शाला केसला में प्रधान पाठक हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी भी उसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी शिक्षक ने खुद को डीईओ और बीईओ से जुड़ा बताते हुए, पटेल की पत्नी का ट्रांसफर दूरस्थ स्थान पर करवा देने की बात कहकर ओमपुर में तबादला रुकवाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी।
रामायण पटेल ने एसीबी बिलासपुर इकाई में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद कोरबा के निहारिका क्षेत्र स्थित आवास में रिश्वत लेते समय ट्रैप रचकर आरोपी को पकड़ा गया।
एसीबी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
📌 मुख्य बिंदु:
-
2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग
-
ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर ठगी
-
शिकायत सही पाए जाने पर ACB का ट्रैप
-
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा