छत्तीसगढ़: घरेलू विवाद में पत्नी ने गला घोंटकर की पति की हत्या, बोली- “साहब… मैंने उसे मार डाला”

पति

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के दौरान एक महिला ने अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर पुलिस से कहा – “साहब, मैंने उसे मार डाला।”

मझली तालाब के पास हुई वारदात

घटना चांपा थाना क्षेत्र के मझली तालाब इलाके की है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पत्नी ने अपने पति का गला दबा दिया। मौके पर ही पति की मौत हो गई।

वारदात के बाद थाने पहुंची पत्नी

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला सीधे थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में घटना की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है।

महासमुंद: तुमगांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं हिरासत में

ये भी पढ़ें...

Edit Template