छत्तीसगढ़: 85 वर्षीय महिला 20 साल से पाल रही थी पीपल का पेड़, कटते ही फूट-फूटकर रोई; किरेन रिजिजू बोले – ‘दिल दहला देने वाला दृश्य’

छत्तीसगढ़ की 85 वर्षीय देओला बाई अपने 20 साल पुराने पीपल के पेड़ के कटने पर फूट-फूटकर रोती हुईं, किरेन रिजिजू ने वीडियो को बताया दिल दहला देने वाला दृश्य

रायपुर/खैरागढ़। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है। इसमें 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला देओला बाई अपने लगाए हुए पीपल के पेड़ के कट जाने के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। यह पेड़ उन्होंने 20 साल पहले लगाया था और इतने वर्षों से उसकी देखभाल करती आ रही थीं।

इस दर्दनाक दृश्य को देखकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी भावुक हो गए। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा,

“बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है। एक बुजुर्ग महिला 20 साल पहले लगाए गए पीपल के पेड़ के कट जाने पर बिलख-बिलख कर रो रही है। बताया गया है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ का है। इंसान और पेड़ों का रिश्ता बहुत गहरा होता है।”

जानकारी के अनुसार, यह घटना छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के सारा गोंडी गांव की है। महिला का नाम देओला बाई (85 वर्ष) बताया गया है। गांव में किसी कारणवश जब उस पीपल के पेड़ को काटा गया, तो वह पास बैठकर आंसू बहाने लगीं।

यहां देखें वीडियों

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इसकी भावनात्मकता से प्रभावित हैं। एक यूज़र ने लिखा – “यह देखकर आंखें नम हो गईं। जिसने पेड़ लगाया है, वही जानता है उसका लगाव कैसा होता है।”
दूसरे ने कहा – “उनकी चीख और दर्द यह बता रहा है कि हम प्रकृति से कितने दूर हो चुके हैं।”

कई लोगों ने मंत्री रिजिजू से अपील की है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

यह वीडियो न केवल छत्तीसगढ़ को बल्कि पूरे देश को प्रकृति से अपने रिश्ते पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]