पीपल पेड़: परिवार के लिए संकट उत्पन्न करता है घर में उगा पीपल का पेड़, समय पर हटाना ही भलाई!

webmorcha.com

पीपल पेड़:  धार्मिक मान्यताओं में पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है। ज्योतिष गणना के मुताबिक, पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) और मां लक्ष्मी का निवास होता है. पीपल की पेड़ की लोग पूजा करते हैं इसकी पूजा से राहु, केतु और शनि के दोष दूर होते हैं. इसके साथ ही भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि घर की छत या दिवारों पर पीपल का पेड़ उग आता है.

दरअसल पीपल का पेड़ घर में लगाना या उगना अशुभ मानते हैं. इसके घर में उगने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है, घर में पैसों का अभाव होता है और तरक्की रुक जाती है. अगर आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे कैसे निकाले आइए जानते हैं.

ऐसे करें हटाएं पीपल का पेड़?

यदि आपके घर की दीवार पर पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे रविवार के दिन उखाड़े. ज्योतिष शआस्त्र के अनुसार पीपल का पेड़ उखाड़े के लिए रविवार का दिन बेस्ट होता है. दरअसर रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं की जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है इसलिए इस दिन पपील के पेड़ को निकाल सकते हैं.

कैसे निकालें

पीपल के पेड़ को निकालने के लिए रविवार के दिन एक नींबू और सात मिर्च लें. इसे पीपल के पेड़ के सामने रख दें. अब कुछ देर बाद इसे उखाड़ लें. अब उस जगह नींबू काट लें इससे पीपल का पेड़ दोबारा वहां नहीं उगेगा. इससे आपको दोष भी नहीं लगेगा. इसके अलावा आप पीपल के पौधे की 45 दिनों तक विधि-विधान से पूजा करें और कच्चा दूध चढ़ाएं. 45 दिनों के बाद इसे उखाड़कर किसी दूसरी जगह लगा दें. इससे आपको दोष भी नहीं लगेगा.

घर में उगना क्यों होता है अशुभ

पीपल का पेड़ वैसे तो शुभ माना जाता है. लेकिन अगर ये घर में उग जाए तो घर में पैसों की तंगी, पारिवारिक कलेश आदि का कारण बनता है इसलिए घर में इसे नहीं लगाया जाता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Ank Jyotish: इस अंक वाले महिलाएं होती हैं किस्मतवाली, परिवार में खूब रोशन होता है इनका नाम

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...