योग दिवस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा – भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही चरणपादुका योजना; भाजपा विधायक ने कहा – चश्मा बदलवाइए, नजरिया साफ होगा
रायपुर, छत्तीसगढ़। मंच: राजीव भवन, जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने योग को भ्रष्टाचार से जोड़ा, कहा – “टांग ऊपर, सिर नीचे कर कमीशन खाने वाले योग करते हैं”उन्होंने निशाना साधते हुए सीधे तौर पर भाजपा सरकार पर और खास तौर पर चरणपादुका योजना को बताया भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली योजना
ये बातें भी
शिक्षा व्यवस्था पर हमला: हजारों स्कूल बंद होने का आरोप
बोधघाट परियोजना: भाजपा नेताओं से स्टैंड स्पष्ट करने की मांग
डीएमएफ फंड घोटाले का आरोप – जनहित के पैसे का उपयोग नहीं
प्रतिक्रिया: भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा – “दीपक बैज को चश्मे का नंबर ठीक करवाना चाहिए”, कांग्रेस की 5 साल की कार्यशैली पर उठाए सवाल
संक्षिप्त विश्लेषण:
दीपक बैज का यह बयान सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि खुद उनकी पार्टी के योगाभ्यास करने वाले नेताओं के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर सकता है। योग दिवस जैसे गैर-राजनीतिक और सार्वभौमिक विषय पर भ्रष्टाचार की भाषा जोड़ना सोशल मीडिया पर भी विवाद को जन्म दे सकता है।
भाजपा अब इस बयान को राजनीतिक मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर ही पलटवार कर रही है, और यह छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नई खींचतान का संकेत देता है।