रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान के दौरान एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान बलेनो कार (CG 04 ML 8357) ने चेकिंग पॉइंट को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की। कार में सवार सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया।
पुलिस की टीम ने जैसे ही कार को रोकने का प्रयास किया, चालक ने गति बढ़ा दी। इसी बीच वाहन पर नियंत्रण खो गया और बेकाबू कार ने यातायात आरक्षक हेम कुमार पटेल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई है और फिलहाल उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। तेलीबांधा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इन दोनों युवकों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पुलिस चेकिंग पॉइंट को तोड़ा।
एएसपी शुक्ला के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि दोनों युवक किसी क्लब से लौट रहे थे और संभवतः नशे की स्थिति में थे। पुलिस की मौजूदगी देखकर उन्होंने तेज रफ्तार में वाहन भगाने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ।
दोनों युवकों को मौके पर हिरासत में लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस कर्मी को चोट पहुंचाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पूछताछ और जांच जारी है।
एएसपी प्रशांत शुक्ला ने कहा, “पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नशे के खिलाफ अभियान किसी भी स्थिति में रुकेगा नहीं। ऐसे लापरवाह और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।”
एडिटर – दिलीप शर्मा, छत्तीसगढ़
मोबाइल – 9617341438