फिर दस्तक दिया कोरोना, एक्टर शिल्पा शिरोडकर हुए संक्रमित, जानें कैसे भारत में फिर से फैल रहा है ये वायरस

कोरोना

कोरोना की पीड़ा पूरी दुनिया अभी तक भूली नहीं है, इस बीमारी के जख्म अभी भरे नहीं हैं, लेकिन ये एक बार फिर पैर पसारने लगी है. एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की एक नई लहर फैल रही है. हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

हालांकि ये उछाल पिछले 2 वर्षों की तुलना में कम है, लेकिन अन्य संकेतक बताते हैं कि वायरस तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 वायरस सीवेज के पानी में पाया गया है. भारी संख्या में लोग अस्पतालों और क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं, उनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. हांगकांग के मशहूर पॉप स्टार ईसन चान भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण उन्हें ताइवान में होने वाले अपने कॉन्सर्ट स्थगित करने पड़े.

शिल्पा शिरोडकर हुई संक्रमित
शिल्पा शिरोडकर हुई संक्रमित

शिल्पा शिरोडकर हुई संक्रमित

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कैंडिडेट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोना वायरस दोबारा फैल रहा है? गौर करने वाली बात यह है कि एशिया के कुछ देशों जैसे चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड आदि में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं. अब भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल बनने लगा है. आइए जानते हैं कि यह वायरस भारत में दोबारा कैसे फैल रहा है?

शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें – शिल्पा शिरोडकर.’ शिल्पा के फैंस और अन्य कलाकारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, जिनमें शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर, को-एक्टर चुम दरंग और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आदि शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोविड का यह केस सिर्फ एक सेलिब्रिटी का मामला नहीं है, बल्कि यह भारत और एशिया के अन्य देशों में कोविड-19 की दस्तक की ओर इशारा कर रहा है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template