महासमुंद में दतैल हाथी का आतंक: गौरखेड़ा बस्ती क्षेत्र से होते हुए जंगल की ओर गया, कई गांवों में हाई अलर्ट जारी

महासमुंद में दतैल हाथी का अलर्ट - गौरखेड़ा और आसपास के गांवों में वन विभाग की चेतावनी

महासमुंद जिले के गौरखेड़ा गांव में एक दतैल हाथी (एकल नर हाथी) के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह हाथी बस्ती क्षेत्र से होकर गुज़रा और कक्ष क्रमांक 64 एवं 438 के जंगल की ओर प्रवेश कर गया।

वन विभाग ने आसपास के कई गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


🚨 हाई अलर्ट जारी किए गए गांव:

गौरखेड़ा, सोरिद, बनसिवनी, लोहारडीह, घोघीबहार, बंजारी, कोडार


⚠️ संभावित रूट एवं सतर्कता क्षेत्र:

वन विभाग के अनुसार, संभावना है कि यह हाथी आज सुबह-सुबह रायपुर से सरायपाली एनएच-53 मार्ग को पार कर सकता है। ऐसे में नीचे बताए गए गांवों के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है —

अलर्ट ग्राम:
पिरदा, बिरबीरा, बांसकुड़ा, मालीडीह, गुडरुडीह, कुकराडीह, परसाडीह, लहंगर, मोहकम, खड़सा, फुसेराडीह


🗣️ वन विभाग की अपील:

विभाग ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि —

  • हाथी के पास जाने या उसे भगाने की कोशिश कदापि न करें।

  • बच्चों और मवेशियों को खुले में न छोड़ें।

  • किसी भी गतिविधि या मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय बीट गार्ड को दें।


📞 आपात संपर्क:

नजदीकी बीट गार्ड या वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें।


हमसे जुड़े

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

webmorcha@zohomail.in

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]