फरसगांव (कोंडागांव)। जिले से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांसकोट चौकी अंतर्गत ग्राम धामनपुरी में नाबालिग युवती और बालिग युवक का शव एक ही पेड़ से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवती ने कपड़े से और युवक ने रस्सी से फांसी लगाई। दोनों का शव गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
मामले में प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। खास बात यह है कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र में बीते 10 दिनों के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। लगातार ऐसे दो मामले होने से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग युवती ने की आत्महत्या
इधर बीते दिनों कोतबा में भी एक आदिवासी नाबालिग युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की पहचान पुनम सिदार के रूप में हुई, जो वार्ड क्रमांक 5, कोतबा की रहने वाली थी। बताया जाता है कि युवती ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। परिवारजन उसे तुरंत कोतबा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महासमुंद: सास-ससुर और बहू के नाम पीएम आवास, अब राशि लौटाने का “तगादा”!


















