नई दिल्ली। Delhi Car Blast Updates देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच में अब कई अहम सुराग सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस, एनआईए और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हैं। जांच में अब तक सामने आए तथ्यों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि यह घटना एक फिदायीन हमले की साजिश थी।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार में IED विस्फोटक लगाया गया था और इसे जानबूझकर लाल किले के पास विस्फोट किया गया। अब इस केस में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है।
1. कार में IED से हुआ धमाका
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जांच में यह पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास खड़ी आई-20 कार में विस्फोटक (IED) लगाया गया था। यह धमाका योजनाबद्ध तरीके से किया गया, जिससे यह फिदायीन हमले जैसा प्रतीत होता है।
2. धमाके वाली कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी
जांच में पता चला है कि कार को पुलवामा निवासी तारिक ने खरीदा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एजेंसियों को शक है कि तारिक का लिंक फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है।
3. शक के घेरे में आतंकी डॉक्टर मोहम्मद उमर
सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त कार में डॉ. मोहम्मद उमर नामक आतंकी मौजूद था। वह फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि धमाके में वह मारा गया या फरार हो गया।
CG Weather Update: कंपकपाती ठंड के लिए हो जाएं रेडी, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक शीतलहर का अलर्ट
4. जम्मू-कश्मीर में छापेमारी, परिवार हिरासत में
दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उमर के घर पर छापा मारकर उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उमर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
5. ब्लैक मास्क और सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आई-20 कार में एक व्यक्ति को ब्लैक मास्क पहने देखा गया है। सूत्रों के अनुसार वही शख्स आतंकी उमर मोहम्मद बताया जा रहा है। धमाके के वक्त वह कार में अकेला था।
6. फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि दिल्ली लाल किला ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के बीच सीधा संबंध है। संभावना जताई जा रही है कि एक से अधिक ग्रुप इसमें शामिल थे, जो एक-दूसरे की गतिविधियों से अनजान थे।
7. जैश-ए-मोहम्मद का लिंक
खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हाथ हो सकता है। पुलवामा हमले की तरह ही इस ब्लास्ट में भी IED का इस्तेमाल किया गया, जो JeM की कार्यशैली से मेल खाता है।
8. दिल्ली में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटल्स में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। कार की रूट मैपिंग की जा रही है कि वह लाल किले तक कैसे पहुंची।
9. FIR दर्ज, जांच तेज
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA के तहत FIR दर्ज की है। FSL टीम विस्फोटक के सैंपल की जांच कर रही है। पहली रिपोर्ट आज दोपहर तक आने की संभावना है।
10. अमित शाह की हाई-लेवल बैठक
देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह 11 बजे कर्तव्य पथ स्थित गृह मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, NIA, IB और RAW के प्रमुख शामिल होंगे।
लाल किला फिलहाल पब्लिक के लिए बंद
दिल्ली पुलिस ने अगले आदेश तक लाल किला परिसर को जनता के लिए बंद कर दिया है। मौके पर FSL और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं।





















