धमतरी की ‘सोनम’ ने प्रेमी संग रचाया कत्ल का प्लान, जंगल में क्रिकेट बैट से पति की हत्या, शव जलाने की भी कोशिश

सोनम

कोण्डागांव। इंदौर की सोनम के किस्से तो आपने सुने होंगे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के धमतरी की ‘सोनम’ ने दिल दहला देने वाली एक साजिश को अंजाम दिया है। प्रेमी संग मिलकर महिला ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। हालांकि पुलिस की सटीक जांच और मोबाइल टावर डेटा के चलते मामला सुलझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ:
30 जून को कोण्डागांव जिले के ग्राम मगेदा के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर माकड़ी थाने में मर्ग कायम किया गया। शव के पास से एक अस्पताल की पर्ची बरामद हुई, जिससे मृतक की पहचान धर्मवीर नागरची के रूप में हुई।

जांच के दौरान पुलिस को धर्मवीर की पत्नी रवीना नागरची और विजय विदेश मरकाम नामक युवक के बीच अवैध संबंध होने का पता चला। मोबाइल टावर डेटा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से विजय को कोण्डागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश:
पूछताछ में सामने आया कि 27 जून को विजय, धर्मवीर को इलाज के बहाने तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से लेकर निकला। रास्ते में उसे शराब पिलाकर ओडिशा के रायगढ़ होते हुए मगेदा के जंगल में ले गया, जहां क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • विजय विदेश मरकाम (30 वर्ष): निवासी ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई, जिला नवरंगपुर (ओडिशा), वर्तमान निवासी ग्राम कुकरेल, थाना केरेगांव, जिला धमतरी।

  • रवीना गागरची उर्फ नागरची (23 वर्ष): धर्मवीर की पत्नी।

जांच टीम:
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, एसडीओपी रूपेश कुमार, साइबर सेल और थाना माकड़ी की टीम द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें...

Edit Template