रायपुर। प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग में जिला स्वास्थ्य अफसर गरियाबंद, राजनांदगांव, सूरजपुर, बिलासपुर समेत यहां के जिला स्वास्थ्य अफसर बदले गए, देखें सूची के तबादले किये हैं। कई जिलों में सिविल सर्जन और CMHO को बदला गया है। कई स्पेशलिस्ट डाक्टरों को प्रभारी सिविल सर्जन व सीएमएचओ का चार्ज दिया गया है।
देखें सूची
इस iPhone को देखकर मन भुलाएं, 6.5 लाख रुपये का, देखने का नहीं लगता पैसें
https://www.facebook.com/webmorcha