नशे में धुत युवक ने शिवनाथ नदी में लगाई छलांग, मौत, देखें वीडियो

शिवनाथ नदी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार शाम एक युवक ने शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना महमरा एनीकट की है, जहां 32 वर्षीय युवक नशे की हालत में काफी देर तक रेलिंग पकड़कर खड़ा रहा और अचानक ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाते हुए नदी में कूद गया।

पुलिस और मछुआरों ने की बचाने की कोशिश

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। युवक के कूदते ही पुलिसकर्मी और मछुआरे नदी में उतरे और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जांच जारी

मृतक की पहचान आकाश ताम्रकार (32), निवासी शंकर नगर बुद्ध बिहार गली के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजहों का पता लगाया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template