भूकंप: दिल्ली-NCR और बिहार सहित देश के कई हिस्सों में आज मंगलवार सुबह-सुबह धरती कांपी है. दिल्ली-NCR, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर भारत में मंगलवार तड़के सुबह करीब 6.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली. भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए और घर से बाहर निकल आए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है.
दिल्ली-NCR और बिहार के अलावा, उत्तर प्रदेश और MP के भी कई शहरों में धरती डोली है. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर वाले इलाके में सोमवार को भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी.
Gay marriage: एक दूसरे से विवाह रचाना चाहती थी ये लड़की, अब पेड़ में लटके मिले दोनों के कंकाल
जानें कहां-कहां आया भूकंप
दिल्ली
नोएडा-ग्रेटर नोएडा
गाजियाबाद
गुरुग्राम
पटना
मुजफ्फरपुर
वैशाली
सीतामढ़ी
मोतिहारी
शिवहर
मध्य प्रदेश के कई शहर
नेपाल
तिब्बत
चीन
भूटान
भूकंप की कितनी तीव्रता-कहां केंद्र
भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है.
इसका सेंटर तिब्बत था.
भूकंप से कहां-कहां डोली धरती
बताया जा रहा है कि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान और तिब्बत में भी भूकंप आया है. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. यह भूकंप काफी जोरदार था. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 KM थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है. मगर जितना जोरदार यह भूकंप है, उससे बड़े नुकसान की आशंका है.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/




















